Install

Manage your account on the go with the SBI Card Mobile App

योनो
पेनेट
एनईएफटी और अपने एसबीआई कार्ड बिलों का भुगतान करें

एनईएफटी का उपयोग करें और किसी भी बैंक से अपने एसबीआई कार्ड बिलों का भुगतान करें

 

 

 

 

     

अधिक जानें

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के ऑनलाइन विकल्प

ऑनलाइन एसबीआई

ऑनलाइन एसबीआई

एसबीआई वेबसाइट पर लॉग-इन करें और एसबीआई बैंक अकाउंट से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान करें।

अधिक जानें
एनईएफ़टी

एनईएफ़टी

किसी भी बैंक अकाउंट से एसबीआई कार्ड बिल के भुगतान का तेज़ और सुरक्षित तरीका। आईएफएससी कोड: SBIN00CARDS

अधिक जानें
पेनेट

पेनेट-पे ऑनलाइन

आपके बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें।

अधिक जानें
वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे

आपके बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर किसी भी एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड में फंड्स ट्रांसफर करें।

अधिक जानें

ऑनलाइन एसबीआई के बारे में

  • हम आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान समय पर करने में आपकी सहायता करते हैं।

फायदे

  • कतार में खड़े हुए बिना, जब भी आपके पास समय हो, अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें

ऑनलाइन एसबीआई के ज़रिये भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : रजिस्टर करने के लिए अपनी नेटबैंकिंग यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
  • चरण 2 : बिल भुगतान' पर क्लिक करें और 'बिलर प्रबंधन' सेक्शन में जाएं
  • चरण 3 : बिलर प्रबंधन' सेक्शन में 'जोड़ें' विकल्प पर जाएं एवं 'अखिल भारतीय बिल प्राप्तकर्ता' का चयन करें, और 'एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड' को बिलर के रूप में चुनें।
  • चरण 4 : अपना नाम और क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर अपनी बिलर डिटेल्स रजिस्टर करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
    आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।
  • चरण 5 : ओटीपी डालें और अपनी बिलर डिटेल्स सत्यापित करें।
    अब आपने वेबसाइट पर अपना क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है

अपने बिलों का भुगतान करें:

  • चरण 1 : बिल देखें/भुगतान करें सेक्शन में जाएं और 'बिल के बिना' पर क्लिक करें।
  • चरण 2 : बिलर के रूप में एसबीआई कार्ड चुनें और 'भुगतान करें' पर क्लिक करें
  • चरण 3 : वह एसबीआई अकाउंट नंबर चुनें जिससे भुगतान किया जाना है
  • चरण 4 : भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें और 'भुगतान करें' पर क्लिक करें। अपना ट्रांज़ेक्शन सत्यापित करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। अब आपका भुगतान हो गया है।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • कृपया भविष्य में पूछताछ के लिए अपना रेफरेंस नंबर नोट कर लें।
  • भुगतान करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

एनईएफटी के बारे में

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) एसबीआई कार्ड बिल भुगतान करने का एक तेज़, सरल और सुरक्षित तरीका है, जिसका उपयोग कर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान करे सकते हैं।

एनईएफटी के फायदे

  • एनईएफटी सुविधा प्रदान करने वाले किसी भी बैंक अकाउंट (एसबीआई को छोड़कर) से अपनी सुविधानुसार कभी भी भुगतान करें।

एनईएफटी पर रजिस्टर और भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। थर्ड-पार्टी ट्रांसफर विकल्प के अंदर एसबीआई कार्ड को बेनिफिशयरी के रूप में जोड़ें।
  • चरण 2 : एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए SBIN00CARDS आईएफएससी कोड दर्ज करें ।
  • चरण 3 : बैंकिंग पेज पर अकाउंट नंबर के स्थान पर अपना 16 अंकों का एसबीआई कार्ड नंबर दर्ज करें
  • चरण 4: बेनिफिशयरी अकाउंट टाइप में "क्रेडिट कार्ड पेमेंट" या "सेविंग अकाउंट" विकल्प चुनें
  • चरण 5 : बैंक का नाम में "एसबीआई क्रेडिट कार्ड - एनईएफटी" दर्ज करें
  • चरण 6 : बैंक का पता में 'पेमेंट सिस्टम्स ग्रुप, स्टेट बैंक जीआईटीसी, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई' दर्ज करें।
  • चरण 7 : अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 3 बैंकिंग घंटों में दर्ज हो जायेगा।
    नोट: एनईएफटी के माध्यम से दोपहर 3:30 बजे तक किए गए भुगतान, उसी दिन 3 बैंकिंग घंटों के भीतर क्रेडिट हो जाएंगे।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

पेनेट-पे ऑनलाइन के बारे में

  • पूरे भारत में 50 से अधिक बैंकों की नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर कभी भी, कहीं से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें।

पेनेट-पे ऑनलाइन का उपयोग कर भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी एसबीआई कार्ड ऑनलाइन यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर sbicard.com में लॉग इन करें
  • चरण 2 : डैशबोर्ड पेज पर 'भुगतान करें' पर क्लिक करें
  • चरण 3 : वह राशि चुनें जितने का आप भुगतान करना चाहते हैं
  • चरण 4 : ड्रॉप डाउन मेन्यू से भुगतान का माध्यम और बैंक का नाम चुनें
  • चरण 5 : जानकारी सत्यापित करने के बाद आपको भुगतान अधिकृत करने के लिए आपके बैंक के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। आपके अकाउंट से राशि ऑनलाइन डेबिट हो जाएगी और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाएगा

आप अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन किए बिना भी बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं

  • चरण 1 : पेनेट - पे ऑनलाइन से भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें। एसबीआई कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें
  • चरण 2 : नेटबैंकिंग' विकल्प चुनें और वह बैंक अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं। आपको अपने चुने हुए नेटबैंकिंग विकल्प के 'बैंक पेमेंट इंटरफ़ेस' पर सुरक्षित रूप से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • चरण 3 : अपनी नेटबैंकिंग प्रमाणीकरण डिटेल्स, यानी यूज़र आईडी पासवर्ड, आदि, दर्ज करें।
  • चरण 4 : भुगतान की जाने वाली राशि की पुष्टि करें। आपके अकाउंट से पैसे ऑनलाइन डेबिट हो जायेंगे और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा
  • आपके द्वारा प्रदान की गई ई-मेल आईडी पर भी आपको ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन की सूचना प्राप्त होगी।

    भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा

भुगतान ट्रैक करें

  • चरण 1 : पेनेट - पे ऑनलाइन से भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • चरण 2 : ट्रैक स्टेटस' टैब पर क्लिक करें
  • चरण 3 : चुनी हुई अवधि के दौरान किए गए भुगतानों की स्थिति जानने के लिए एक तिथि सीमा चुनें या ट्रांज़ेक्शन आईडी से सर्च करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे के बारे में जानकारी

  • अपने बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर 24/7 किसी भी एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड में फंड्स ट्रांसफर करने की सुविधा का आनंद लें।

फायदे

  • बिल भुगतान का एक तेज़ और सुरक्षित तरीका।

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे से अपने एसबीआई वीज़ा कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें ।
  • चरण 2 : थर्ड-पार्टी फंड्स ट्रांसफर' सेक्शन में जाएं और 'वीजा क्रेडिट कार्ड पे' पर क्लिक करें ।
  • चरण 3 : फंड ट्रांसफर शुरू करने के लिए धन भेजने वाले और प्राप्त करने वाले पक्षों की जानकारी दर्ज करें ।
  • चरण 4 : जानकारी दर्ज करने के बाद 'कन्फर्म' ट्रांज़ेक्शन पर क्लिक करें।
    ट्रांज़ेक्शन सत्यापित करने पर राशि आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और भुगतान आपके कार्ड पर शेड्यूल कर दिया जाएगा।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 3 कार्य दिवसों के भीतर क्रेडिट हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) देखें
इलेक्ट्रॉनिक बिल

इलेक्ट्रॉनिक बिल भुगतान

सीधे अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बिल पे सुविधा का उपयोग करें।

अधिक जानें
नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के बारे में

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच)

भुगतान की देय तिथि पर अपनी बकाया राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट से डेबिट करवाएं।

अधिक जानें
ऑटो डेबिट

एसबीआई ऑटो डेबिट

अपने एसबीआई कार्ड की बकाया राशि सीधे अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट से डेबिट करवाएं।

अधिक जानें
डेबिट

डेबिट कार्ड

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपने अन्य बैंक के डेबिट कार्ड का उपयोग करें।

अधिक जानें

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट (ईबीपी) के बारे में

  • आप इलेक्ट्रॉनिक बिल पे सेवा का उपयोग कर आसानी से अपने एसबीआई कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सिटी बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया की नेटबैंकिंग, एटीएम या मोबाइल सेवा के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

फायदे

  • इस ईबीपी सेवा के माध्यम से आपके एसबीआई कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपके पास कई चैनल होते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट सेवा के माध्यम से भुगतान करने का तरीका।

  • चरण 1 : उपरोक्त बैंकों में से जिसमें भी आपका बैंक अकाउंट है, उसके नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • चरण 2 : एसबीआई कार्ड' को बिलर के रूप में जोड़ें।
  • चरण 3 :अपना कार्ड नंबर और भुगतान राशि दर्ज करें और भुगतान करें।

    भुगतान 3 कार्य दिवसों के भीतर आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के बारे में

  • नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) आपको हर महीने आपके एसबीआई कार्ड की बकाया राशि के भुगतान के लिए चेक जारी करने के झंझट से बचाता है। आपको हर महीने सीधे अपने बैंक अकाउंट से राशि डेबिट करने के लिए एसबीआई कार्ड को अनुमति देनी होगी और आपका कार्ड अकाउंट भुगतान की देय तिथि पर क्रेडिट हो जाएगा।

एनएसीएच के फायदे

  • हर बार समय पर भुगतान
  • देय तिथि याद रखने की झंझट से मुक्ति
  • चेक जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं
  • त्वरित और परेशानी-रहित रजिस्ट्रेशन

डिजिटल माध्यम से एनएसीएच सेट-अप करने का तरीका

    • रजिस्ट्रेशन निर्देश
    • चरण 1 : ई-एनएसीएच नामांकन फ़ॉर्म के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
    • चरण 2 : लॉग इन करने के बाद 'मेरा डैशबोर्ड' पर जाएं और 'सर्विस' सेक्शन में 'एनएसीएच' टैब चुनें
    • चरण 3 : वह भुगतान राशि विकल्प के रूप में चुनें जिसे आप प्रति माह ऑटो डेबिट करवाना चाहते हैं
      1. कुल देय राशि (टीएडी)
      2. न्यूनतम देय राशि (एमएडी)
    • चरण 4 : 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें, आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाया जाएगा।
    • चरण 5 : पहले से दर्ज किये हुए डेटा को सत्यापित करें और अपनी बैंक डिटेल्स डालें।
    • चरण 6 : ई-मैंडेट फ़ॉर्म को पूरा करें और प्रमाणीकरण के लिए इन विकल्पों में से एक चुनें - नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड।
    • चरण 7 : आपको स्क्रीन पर रेफरेंस नंबर और मैंडेट रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। हालांकि आपके क्रेडिट कार्ड पर एनएसीएच एक्टिवेशन में 4 कार्य दिवस लगेंगे।

ऑफलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से एनएसीएच सेट-अप करने का तरीका

    • एनएसीएच को सेट-अप करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें
    • चरण 1 : एनएसीएच फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
    • चरण 2 : फ़ॉर्म प्रिंट करें और आवश्यक जानकारी भरें। सहायता के लिए एमआईटीसी डॉक्यूमेंट देखें
      1. अधूरे फ़ॉर्म को अमान्य माना जाएगा।
    • चरण 3 : फ़ॉर्म में दिए गए 2 भुगतान विकल्पों में से कोई एक चुनें:
      1. आपके एसबीआई कार्ड स्टेटमेंट के अनुसार कुल देय राशि (टीएडी)
      2. आपके एसबीआई कार्ड स्टेटमेंट के अनुसार न्यूनतम देय राशि (एमएडी)
      3. एनएसीएच मैंडेट के साथ 'फिक्स्ड अमाउंट' सुविधा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है
    • चरण 4 : फ़ॉर्म को पूरा करें और एक रद्द किये गए चेक (वैकल्पिक) के साथ हमें निम्नलिखित पते पर भेजें: एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड, पी.ओ. बैग नंबर 28, जीपीओ, नई दिल्ली - 110001

      फ़ॉर्म प्राप्त करने और इसे सत्यापित करने के बाद, आपका एनएसीएच अकाउंट तैयार हो जाएगा और आपकी भुगतान की देय तिथि पर आपकी चयनित राशि का भुगतान एसबीआई कार्ड को कर दिया जाएगा।
    • ध्यान दें : डिजिटल कॉपी केवल रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से भेजे जाने पर स्वीकृत होगी

ध्यान दें : कार्ड अपग्रेड के मामले में, ग्राहक के नए कार्ड पर ईसीएस/एनएसीएच सेवा जारी नहीं रहेगी। ग्राहक को एनएसीएच एक्टिवेशन के लिए नया मैंडेट फ़ॉर्म भेजना होगा।

एसबीआई ऑटो डेबिट के बारे में

  • एसबीआई कार्ड आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का समय पर भुगतान करने में आपकी सहायता करता है। अपनी भुगतान की देय तिथि पर सीधे अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट से राशि डेबिट करवाएं। कार्ड अकाउंट में राशि क्रेडिट होने पर आपकी क्रेडिट लिमिट बहाल हो जाएगी।

फायदे

  • सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की सुविधा का आनंद लें

एसबीआई ऑटो डेबिट के लिए नामांकन करने का तरीका

  • चरण 1 : 'फॉर्म्स सेंट्रल' से ऑटो डेबिट फ़ॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • चरण 2 : इस फ़ॉर्म का प्रिंट आउट लें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
    फ़ॉर्म में उपलब्ध दो भुगतान विकल्पों में से एक चुनें,
    1. कुल देय राशि या
    2. न्यूनतम देय राशि
  • चरण 3 : बैंक से फ़ॉर्म डिटेल्स सत्यापित करवाएं।
  • चरण 4 : भरे हुए फ़ॉर्म को निम्नलिखित पते पर भेजें:
    एसबीआई कार्ड, कॉरेसपोंडेंस डिपार्टमेंट,
    डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स, टॉवर सी,
    10-12 मंजिल, ब्लॉक 2, बिल्डिंग 3,
    डीएलएफ साइबर सिटी, गुड़गांव - 122002, हरियाणा, भारत
    भुगतान आपके एसबीआई कार्ड अकाउंट से देय तिथि पर डेबिट हो जाएगा।

    यदि आप एसबीआई ऑटो डेबिट सुविधा बंद करना चाहते हैं, तो ऑटो-डेबिट डी-एक्टिवेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भर कर उपरोक्त पते पर भेजें।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

डेबिट कार्ड पेमेंट के बारे में जानकारी

  • एसबीआई कार्ड के साथ पाएं, भुगतान के सरल विकल्प अब डेबिट कार्ड के ज़रिये अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का सुरक्षित रूप से भुगतान करें। आप अपना भुगतान करने के लिए निम्नलिखित में से किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड चुन सकते हैं -
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक
  • आईडीएफसी बैंक
  • केरल ग्रामीण बैंक
  • प्रगति कृष्णा बैंक
  • शिवालिक बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • रुपे डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपने एसबीआई कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें
  • चरण 2 :कृपया भुगतान की जाने वाली राशि, अपनी ईमेल आईडी, और उस एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर दर्ज करें जिसके लिए आप भुगतान करना चाहते हैं।
  • चरण 3 : अपने भुगतान माध्यम के विकल्प के रूप में डेबिट कार्ड्स चुनें और वह बैंक अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
    आपको अपने चुने हुए बैंक अकाउंट के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से ले जाया जाएगा।
  • चरण 4 : अपना डेबिट कार्ड और कार्ड प्रमाणीकरण डिटेल्स, यानी यूज़र आईडी, पासवर्ड और पिन नंबर, दर्ज करें
  • चरण 5 : कृपया एसबीआई कार्ड को भुगतान की जाने वाली राशि सत्यापित करें। सत्यापन के बाद, आपके बैंक अकाउंट से पैसे ऑनलाइन डेबिट हो जाएंगे। हम ट्रांज़ेक्शन का स्वीकारोक्ति पत्र ईमेल और एसएमएस के ज़रिये आपको भेजेंगे।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) देखें

एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के ज़रिये भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1: ऐप्पल आईओएस, एंड्रॉइड या विंडोज़ ऐप स्टोर (प्रत्येक ऐप स्टोर के लिए हाइपरलिंक्स) से एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग-इन करें। यदि आपने अभी तक ऐप पर रजिस्टर नहीं किया है, तो 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें। रजिस्टर करें.
  • चरण 2: 'अकाउंट समरी पेज' के नीचे 'भुगतान करें' बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 3: यदि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पहले से अपडेटेड नहीं है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
  • चरण 4: वह राशि चुनें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं
  • • कुल बकाया राशि
  • • न्यूनतम बकाया राशि
  • • कोई अन्य राशि
  • चरण 5: ड्रॉप डाउन मेन्यू से भुगतान विकल्प और बैंक का नाम चुनें। डिटेल्स का सत्यापन करें और अपने बैंक के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से री-डायरेक्ट होने पर भुगतान के लिए स्वीकृति दें।
    आपके अकाउंट से राशि ऑनलाइन डेबिट हो जाएगी और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

यूपीआई- वेब कलेक्ट और क्यूआर कोड के बारे में:

  • अब क्यूआर कोड स्कैन कर के या किसी भी बैंक यूपीआई - वीपीए कोड के माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें

फायदे:

  • क्यूआर कोड स्कैन करके या किसी भी बैंक यूपीआई-वीपीए कोड से तेज़, सुरक्षित और झंझट-रहित भुगतान करें

यूपीआई- वेब कलेक्ट और क्यूआर कोड से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : एसबीआई कार्ड वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पेनेट चैनल पर जाएं।
  • चरण 2 : कार्ड नंबर और अन्य संबंधित जानकारी दर्ज करें, जैसे की वह राशि जिसका आप बकाया देय के लिए भुगतान करना चाहते हैं, और भुगतान करने के लिए यूपीआई विकल्प चुनें
  • चरण 3 : यूपीआई पेज पर री-डायरेक्ट होने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे (क) अपना वीपीए डालें (ख) क्यूआर कोड स्कैन करें
  • चरण 4 : अपनी वीपीए आईडी दर्ज करें या किसी भी यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • चरण 5 : अपने यूपीआई ऐप पर भुगतान अधिकृत करें।
  • चरण 6 : ट्रांज़ेक्शन की पुष्टि और भुगतान स्टेटस स्क्रीन पर दर्शाया जायेगा
  • चरण 7 : भुगतान होने पर, यह आपके कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जाएगा और आपको एसबीआई कार्ड की ओर से भुगतान की पुष्टि का एसएमएस तुरंत प्राप्त हो जायेगा।

भीम एसबीआई पे पर रजिस्टर करने का तरीका

  • चरण 1 : गूगल प्ले स्टोर से भीम एसबीआई पे डाउनलोड करें
  • चरण 2 : अपने एंड्रॉइड फोन पर भीम एसबीआई पे इंस्टॉल करें
  • चरण 3 : भीम एसबीआई पे लॉग-इन अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो) के साथ रजिस्टर करें।
  • चरण 4 : एसबीआई हैंडल का उपयोग कर अपनी पसंद का वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) बनाएं: उदाहरण: ग्राहक का नाम@sbi अपना बैंक अकाउंट लिंक करें
  • चरण 5 : अपना यूपीआई पिन सेट करें
  • चरण 6 : केवल अपना वर्चुअल एड्रेस साझा कर भीम एसबीआई पे से ट्रांज़ेक्शन करें।

एसबीआई कार्ड बिल का भुगतान करने का तरीका:

  • चरण 1 : वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) द्वारा भगतान' पर क्लिक करें।. यह 'Sbicard.आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के 16 अंक@SBI' होना चाहिए, उदाहरण के लिए Sbicard.4726420123456789@SBI
  • चरण 2 : वह राशि दर्ज करें जिसका भुगतान आप एसबीआई कार्ड को करना चाहते हैं और 'गो' पर क्लिक करें
  • चरण 3 :  कृपया बैंक अकाउंट एमपिन सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • ध्यान दें : भुगतान ग्राहक के कार्ड अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाएगा और उसकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट सूचित करते हुए एक एसएमएस उसे भेजा जाएगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

मास्टर कार्ड मनी सेंड के बारे में

  • मास्टरकार्ड मनीसेंड एक मोबाइल-संचालित भुगतान सुविधा है जो अपने साझीदार बैंकों के साथ थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर एक सुविधाजनक, सुरक्षित और त्वरित मनी ट्रांसफर सेवा प्रदान करती है।

फायदे:

  • मास्टरकार्ड मनीसेंड से मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

मास्टरकार्ड मनीसेंड से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप डाउनलोड करें/मनीसेंड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने वाले किसी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें।
  • चरण 2 : भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लिंक करें
  • चरण 3 : भुगतान करने के लिए, थर्ड-पार्टी ऐप पर मास्टरकार्ड मनीसेंड विकल्प चुनें।
  • चरण 4 : वह राशि दर्ज करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं और स्वीकृति दें
  • चरण 5 : ट्रांज़ेक्शन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर राशि आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और भुगतान तुरंत एसबीआई कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा
  • चरण 6 : ट्रांज़ेक्शन पूरा होने पर आपको एसबीआई कार्ड से एक स्वीकृति एसएमएस प्राप्त होगा
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

योनो से भुगतान करें

  • योनो एसबीआई के माध्यम से आसानी से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें। योनो, एसबीआई की ओर से एक पहल है जिसके माध्यम से बैंक अपने सभी संयुक्त उद्यमों के ग्राहकों को डिजिटल टेक्नोलॉजी - "योनो मोबाइल ऐप" और "योनो वेबसाइट" - से जोड़ना चाहता है।

फायदे

  • बैंकिंग का सरलीकरण - समझने में आसान इंटरफ़ेस, सरल और सहज नेविगेशन, और त्वरित भुगतान स्वीकृति।

योनो पर रजिस्टर कैसे करें?

  • चरण 1 : गूगल प्ले स्टोर से योनो एसबीआई डाउनलोड करें
  • चरण 2 : आईओएस ऐप, एंड्रॉइड ऐप और एसबीआई ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये योनो एसबीआई इंस्टॉल करें
  • चरण 3 :आप अपने ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं
  • चरण 4 :ओटीपी दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन करें
  • चरण 5 :अपना एमपिन सेट करें और सबमिट करें

योनो एसबीआई पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करें?

  • योनो पर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए, आपके पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए।
  • योनो के क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं और 'एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिंक करें' पर क्लिक करें।
  • sbicard.com पर लॉग इन करने के लिए जिस यूज़रनेम और पासवर्ड का आप इस्तेमाल करते हैं, कृपया वह दर्ज करें
  • ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज करें।
  • आपने अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड (कार्ड्स) योनो ऐप से सफलतापूर्वक लिंक कर लिया है।

योनो एसबीआई ऐप से भुगतान करने का तरीका

  • अपने एमपिन या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें
  • आप जिस कार्ड के लिए भुगतान करना चाहते हैं, उसका चयन करने के लिए "मेरे रिलेशनशिप्स" मेन्यू में "मेरे क्रेडिट कार्ड" सेक्शन पर जाएं
  • कार्ड विवरण पृष्ठ पर जाने के लिए क्रेडिट कार्ड डिटेल्स पर क्लिक करें और फिर भुगतान पेज पर जाने के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करें
  • वह एसबीआई अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं
  • राशि चुनें और अपना भुगतान पूर्ण करने के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करें

योनो एसबीआई पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने का तरीका

  • अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर योनो एसबीआई पोर्टल में लॉग इन करें
  • आप जिस कार्ड के लिए भुगतान करना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए "माई रिलेशनशिप्स" मेन्यू में "मेरे क्रेडिट कार्ड्स" सेक्शन पर जाएं।
  • चुने हुए क्रेडिट कार्ड के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करके भुगतान पेज पर जाएं
  • वह एसबीआई अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं
  • राशि चुनें और अपना भुगतान पूरा करने के लिए “भुगतान करें" पर क्लिक करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
    कृपया ध्यान दें: भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
मोबाइल ऐप के ज़रिए भुगतान करें

मोबाइल ऐप के ज़रिए भुगतान करें

एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से, कहीं से भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का आसानी से भुगतान करें।

अधिक जानें
यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)

यूपीआई के माध्यम से भुगतान करें

क्यूआर कोड स्कैन करके या किसी भी बैंक यूपीआई-वीपीए कोड से तेज़, सुरक्षित और झंझट-रहित भुगतान करें

अधिक जानें
मास्टर कार्ड मनी सेंड के बारे में

मास्टर कार्ड मनी सेंड के बारे में

एसबीआई कार्ड बिल के सुरक्षित और इंस्टेंट भुगतान के लिए मास्टरकार्ड प्लेटफार्म सपोर्ट करने वाली थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करें।

अधिक जानें
योनो के ज़रिए भुगतान करें

योनो के ज़रिए भुगतान करें

योनो एसबीआई के माध्यम से, कहीं से भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का आसानी से भुगतान करें

अधिक जानें

एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप के ज़रिये भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1: ऐप्पल आईओएस, एंड्रॉइड या विंडोज़ ऐप स्टोर (प्रत्येक ऐप स्टोर के लिए हाइपरलिंक्स) से एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग-इन करें। यदि आपने अभी तक ऐप पर रजिस्टर नहीं किया है, तो 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें। रजिस्टर करें.
  • चरण 2: 'अकाउंट समरी पेज' के नीचे 'भुगतान करें' बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 3: यदि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पहले से अपडेटेड नहीं है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
  • चरण 4: वह राशि चुनें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं
  • • कुल बकाया राशि
  • • न्यूनतम बकाया राशि
  • • कोई अन्य राशि
  • चरण 5: ड्रॉप डाउन मेन्यू से भुगतान विकल्प और बैंक का नाम चुनें। डिटेल्स का सत्यापन करें और अपने बैंक के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से री-डायरेक्ट होने पर भुगतान के लिए स्वीकृति दें।
    आपके अकाउंट से राशि ऑनलाइन डेबिट हो जाएगी और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

यूपीआई- वेब कलेक्ट और क्यूआर कोड के बारे में:

  • अब क्यूआर कोड स्कैन कर के या किसी भी बैंक यूपीआई - वीपीए कोड के माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें

फायदे:

  • क्यूआर कोड स्कैन करके या किसी भी बैंक यूपीआई-वीपीए कोड से तेज़, सुरक्षित और झंझट-रहित भुगतान करें

यूपीआई- वेब कलेक्ट और क्यूआर कोड से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : एसबीआई कार्ड वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पेनेट चैनल पर जाएं।
  • चरण 2 : कार्ड नंबर और अन्य संबंधित जानकारी दर्ज करें, जैसे की वह राशि जिसका आप बकाया देय के लिए भुगतान करना चाहते हैं, और भुगतान करने के लिए यूपीआई विकल्प चुनें
  • चरण 3 : यूपीआई पेज पर री-डायरेक्ट होने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे (क) अपना वीपीए डालें (ख) क्यूआर कोड स्कैन करें
  • चरण 4 : अपनी वीपीए आईडी दर्ज करें या किसी भी यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • चरण 5 : अपने यूपीआई ऐप पर भुगतान अधिकृत करें।
  • चरण 6 : ट्रांज़ेक्शन की पुष्टि और भुगतान स्टेटस स्क्रीन पर दर्शाया जायेगा
  • चरण 7 : भुगतान होने पर, यह आपके कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जाएगा और आपको एसबीआई कार्ड की ओर से भुगतान की पुष्टि का एसएमएस तुरंत प्राप्त हो जायेगा।

भीम एसबीआई पे पर रजिस्टर करने का तरीका

  • चरण 1 : गूगल प्ले स्टोर से भीम एसबीआई पे डाउनलोड करें
  • चरण 2 : अपने एंड्रॉइड फोन पर भीम एसबीआई पे इंस्टॉल करें
  • चरण 3 : भीम एसबीआई पे लॉग-इन अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो) के साथ रजिस्टर करें।
  • चरण 4 : एसबीआई हैंडल का उपयोग कर अपनी पसंद का वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) बनाएं: उदाहरण: ग्राहक का नाम@sbi अपना बैंक अकाउंट लिंक करें
  • चरण 5 : अपना यूपीआई पिन सेट करें
  • चरण 6 : केवल अपना वर्चुअल एड्रेस साझा कर भीम एसबीआई पे से ट्रांज़ेक्शन करें।

एसबीआई कार्ड बिल का भुगतान करने का तरीका:

  • चरण 1 : वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) द्वारा भगतान' पर क्लिक करें।. यह 'Sbicard.आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के 16 अंक@SBI' होना चाहिए, उदाहरण के लिए Sbicard.4726420123456789@SBI
  • चरण 2 : वह राशि दर्ज करें जिसका भुगतान आप एसबीआई कार्ड को करना चाहते हैं और 'गो' पर क्लिक करें
  • चरण 3 :  कृपया बैंक अकाउंट एमपिन सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • ध्यान दें : भुगतान ग्राहक के कार्ड अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाएगा और उसकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट सूचित करते हुए एक एसएमएस उसे भेजा जाएगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

मास्टर कार्ड मनी सेंड के बारे में

  • मास्टरकार्ड मनीसेंड एक मोबाइल-संचालित भुगतान सुविधा है जो अपने साझीदार बैंकों के साथ थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर एक सुविधाजनक, सुरक्षित और त्वरित मनी ट्रांसफर सेवा प्रदान करती है।

फायदे:

  • मास्टरकार्ड मनीसेंड से मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

मास्टरकार्ड मनीसेंड से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप डाउनलोड करें/मनीसेंड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने वाले किसी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें।
  • चरण 2 : भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लिंक करें
  • चरण 3 : भुगतान करने के लिए, थर्ड-पार्टी ऐप पर मास्टरकार्ड मनीसेंड विकल्प चुनें।
  • चरण 4 : वह राशि दर्ज करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं और स्वीकृति दें
  • चरण 5 : ट्रांज़ेक्शन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर राशि आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और भुगतान तुरंत एसबीआई कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा
  • चरण 6 : ट्रांज़ेक्शन पूरा होने पर आपको एसबीआई कार्ड से एक स्वीकृति एसएमएस प्राप्त होगा
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

योनो से भुगतान करें

  • योनो एसबीआई के माध्यम से आसानी से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें। योनो, एसबीआई की ओर से एक पहल है जिसके माध्यम से बैंक अपने सभी संयुक्त उद्यमों के ग्राहकों को डिजिटल टेक्नोलॉजी - "योनो मोबाइल ऐप" और "योनो वेबसाइट" - से जोड़ना चाहता है।

फायदे

  • बैंकिंग का सरलीकरण - समझने में आसान इंटरफ़ेस, सरल और सहज नेविगेशन, और त्वरित भुगतान स्वीकृति।

योनो पर रजिस्टर कैसे करें?

  • चरण 1 : गूगल प्ले स्टोर से योनो एसबीआई डाउनलोड करें
  • चरण 2 : आईओएस ऐप, एंड्रॉइड ऐप और एसबीआई ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये योनो एसबीआई इंस्टॉल करें
  • चरण 3 :आप अपने ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं
  • चरण 4 :ओटीपी दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन करें
  • चरण 5 :अपना एमपिन सेट करें और सबमिट करें

योनो एसबीआई पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करें?

  • योनो पर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए, आपके पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए।
  • योनो के क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं और 'एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिंक करें' पर क्लिक करें।
  • sbicard.com पर लॉग इन करने के लिए जिस यूज़रनेम और पासवर्ड का आप इस्तेमाल करते हैं, कृपया वह दर्ज करें
  • ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज करें।
  • आपने अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड (कार्ड्स) योनो ऐप से सफलतापूर्वक लिंक कर लिया है।

योनो एसबीआई ऐप से भुगतान करने का तरीका

  • अपने एमपिन या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें
  • आप जिस कार्ड के लिए भुगतान करना चाहते हैं, उसका चयन करने के लिए "मेरे रिलेशनशिप्स" मेन्यू में "मेरे क्रेडिट कार्ड" सेक्शन पर जाएं
  • कार्ड विवरण पृष्ठ पर जाने के लिए क्रेडिट कार्ड डिटेल्स पर क्लिक करें और फिर भुगतान पेज पर जाने के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करें
  • वह एसबीआई अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं
  • राशि चुनें और अपना भुगतान पूर्ण करने के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करें

योनो एसबीआई पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने का तरीका

  • अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर योनो एसबीआई पोर्टल में लॉग इन करें
  • आप जिस कार्ड के लिए भुगतान करना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए "माई रिलेशनशिप्स" मेन्यू में "मेरे क्रेडिट कार्ड्स" सेक्शन पर जाएं।
  • चुने हुए क्रेडिट कार्ड के लिए "भुगतान करें" पर क्लिक करके भुगतान पेज पर जाएं
  • वह एसबीआई अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं
  • राशि चुनें और अपना भुगतान पूरा करने के लिए “भुगतान करें" पर क्लिक करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
    कृपया ध्यान दें: भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के ऑनलाइन विकल्प

ऑनलाइन एसबीआई

ऑनलाइन एसबीआई

एसबीआई वेबसाइट पर लॉग-इन करें और एसबीआई बैंक अकाउंट से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान करें।

अधिक जानें

ऑनलाइन एसबीआई के बारे में

  • हम आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान समय पर करने में आपकी सहायता करते हैं।

फायदे

  • कतार में खड़े हुए बिना, जब भी आपके पास समय हो, अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें

ऑनलाइन एसबीआई के ज़रिये भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : रजिस्टर करने के लिए अपनी नेटबैंकिंग यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
  • चरण 2 : बिल भुगतान' पर क्लिक करें और 'बिलर प्रबंधन' सेक्शन में जाएं
  • चरण 3 : बिलर प्रबंधन' सेक्शन में 'जोड़ें' विकल्प पर जाएं एवं 'अखिल भारतीय बिल प्राप्तकर्ता' का चयन करें, और 'एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड' को बिलर के रूप में चुनें।
  • चरण 4 : अपना नाम और क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर अपनी बिलर डिटेल्स रजिस्टर करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
    आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।
  • चरण 5 : ओटीपी डालें और अपनी बिलर डिटेल्स सत्यापित करें।
    अब आपने वेबसाइट पर अपना क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है

अपने बिलों का भुगतान करें:

  • चरण 1 : बिल देखें/भुगतान करें सेक्शन में जाएं और 'बिल के बिना' पर क्लिक करें।
  • चरण 2 : बिलर के रूप में एसबीआई कार्ड चुनें और 'भुगतान करें' पर क्लिक करें
  • चरण 3 : वह एसबीआई अकाउंट नंबर चुनें जिससे भुगतान किया जाना है
  • चरण 4 : भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें और 'भुगतान करें' पर क्लिक करें। अपना ट्रांज़ेक्शन सत्यापित करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। अब आपका भुगतान हो गया है।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • कृपया भविष्य में पूछताछ के लिए अपना रेफरेंस नंबर नोट कर लें।
  • भुगतान करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
एनईएफ़टी

एनईएफ़टी

किसी भी बैंक अकाउंट से एसबीआई कार्ड बिल के भुगतान का तेज़ और सुरक्षित तरीका। आईएफएससी कोड: SBIN00CARDS

अधिक जानें

एनईएफटी के बारे में

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) एसबीआई कार्ड बिल भुगतान करने का एक तेज़, सरल और सुरक्षित तरीका है, जिसका उपयोग कर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान करे सकते हैं।

एनईएफटी के फायदे

  • एनईएफटी सुविधा प्रदान करने वाले किसी भी बैंक अकाउंट (एसबीआई को छोड़कर) से अपनी सुविधानुसार कभी भी भुगतान करें।

एनईएफटी पर रजिस्टर और भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। थर्ड-पार्टी ट्रांसफर विकल्प के अंदर एसबीआई कार्ड को बेनिफिशयरी के रूप में जोड़ें।
  • चरण 2 : एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए SBIN00CARDS आईएफएससी कोड दर्ज करें ।
  • चरण 3 : बैंकिंग पेज पर अकाउंट नंबर के स्थान पर अपना 16 अंकों का एसबीआई कार्ड नंबर दर्ज करें
  • चरण 4: बेनिफिशयरी अकाउंट टाइप में "क्रेडिट कार्ड पेमेंट" या "सेविंग अकाउंट" विकल्प चुनें
  • चरण 5 : बैंक का नाम में "एसबीआई क्रेडिट कार्ड - एनईएफटी" दर्ज करें
  • चरण 6 : बैंक का पता में 'पेमेंट सिस्टम्स ग्रुप, स्टेट बैंक जीआईटीसी, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई' दर्ज करें।
  • चरण 7 : अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 3 बैंकिंग घंटों में दर्ज हो जायेगा।
    नोट: एनईएफटी के माध्यम से दोपहर 3:30 बजे तक किए गए भुगतान, उसी दिन 3 बैंकिंग घंटों के भीतर क्रेडिट हो जाएंगे।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
पेनेट

पेनेट-पे ऑनलाइन

आपके बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें।

अधिक जानें

पेनेट-पे ऑनलाइन के बारे में

  • पूरे भारत में 50 से अधिक बैंकों की नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर कभी भी, कहीं से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें।

पेनेट-पे ऑनलाइन का उपयोग कर भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी एसबीआई कार्ड ऑनलाइन यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर sbicard.com में लॉग इन करें
  • चरण 2 : डैशबोर्ड पेज पर 'भुगतान करें' पर क्लिक करें
  • चरण 3 : वह राशि चुनें जितने का आप भुगतान करना चाहते हैं
  • चरण 4 : ड्रॉप डाउन मेन्यू से भुगतान का माध्यम और बैंक का नाम चुनें
  • चरण 5 : जानकारी सत्यापित करने के बाद आपको भुगतान अधिकृत करने के लिए आपके बैंक के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। आपके अकाउंट से राशि ऑनलाइन डेबिट हो जाएगी और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाएगा

आप अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन किए बिना भी बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं

  • चरण 1 : पेनेट - पे ऑनलाइन से भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें। एसबीआई कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें
  • चरण 2 : नेटबैंकिंग' विकल्प चुनें और वह बैंक अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं। आपको अपने चुने हुए नेटबैंकिंग विकल्प के 'बैंक पेमेंट इंटरफ़ेस' पर सुरक्षित रूप से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • चरण 3 : अपनी नेटबैंकिंग प्रमाणीकरण डिटेल्स, यानी यूज़र आईडी पासवर्ड, आदि, दर्ज करें।
  • चरण 4 : भुगतान की जाने वाली राशि की पुष्टि करें। आपके अकाउंट से पैसे ऑनलाइन डेबिट हो जायेंगे और आपको एक ट्रांज़ेक्शन रेफरेंस नंबर एवं ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा
  • आपके द्वारा प्रदान की गई ई-मेल आईडी पर भी आपको ट्रांज़ेक्शन कन्फर्मेशन की सूचना प्राप्त होगी।

    भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा

भुगतान ट्रैक करें

  • चरण 1 : पेनेट - पे ऑनलाइन से भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • चरण 2 : ट्रैक स्टेटस' टैब पर क्लिक करें
  • चरण 3 : चुनी हुई अवधि के दौरान किए गए भुगतानों की स्थिति जानने के लिए एक तिथि सीमा चुनें या ट्रांज़ेक्शन आईडी से सर्च करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे

आपके बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर किसी भी एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड में फंड्स ट्रांसफर करें।

अधिक जानें

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे के बारे में जानकारी

  • अपने बैंक द्वारा प्रदान की गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग कर 24/7 किसी भी एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड में फंड्स ट्रांसफर करने की सुविधा का आनंद लें।

फायदे

  • बिल भुगतान का एक तेज़ और सुरक्षित तरीका।

वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे से अपने एसबीआई वीज़ा कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें ।
  • चरण 2 : थर्ड-पार्टी फंड्स ट्रांसफर' सेक्शन में जाएं और 'वीजा क्रेडिट कार्ड पे' पर क्लिक करें ।
  • चरण 3 : फंड ट्रांसफर शुरू करने के लिए धन भेजने वाले और प्राप्त करने वाले पक्षों की जानकारी दर्ज करें ।
  • चरण 4 : जानकारी दर्ज करने के बाद 'कन्फर्म' ट्रांज़ेक्शन पर क्लिक करें।
    ट्रांज़ेक्शन सत्यापित करने पर राशि आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और भुगतान आपके कार्ड पर शेड्यूल कर दिया जाएगा।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 3 कार्य दिवसों के भीतर क्रेडिट हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) देखें
इलेक्ट्रॉनिक बिल

इलेक्ट्रॉनिक बिल भुगतान

सीधे अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बिल पे सुविधा का उपयोग करें।

अधिक जानें

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट (ईबीपी) के बारे में

  • आप इलेक्ट्रॉनिक बिल पे सेवा का उपयोग कर आसानी से अपने एसबीआई कार्ड पर बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सिटी बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया की नेटबैंकिंग, एटीएम या मोबाइल सेवा के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

फायदे

  • इस ईबीपी सेवा के माध्यम से आपके एसबीआई कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपके पास कई चैनल होते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट सेवा के माध्यम से भुगतान करने का तरीका।

  • चरण 1 : उपरोक्त बैंकों में से जिसमें भी आपका बैंक अकाउंट है, उसके नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • चरण 2 : एसबीआई कार्ड' को बिलर के रूप में जोड़ें।
  • चरण 3 :अपना कार्ड नंबर और भुगतान राशि दर्ज करें और भुगतान करें।

    भुगतान 3 कार्य दिवसों के भीतर आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के बारे में

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच)

भुगतान की देय तिथि पर अपनी बकाया राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट से डेबिट करवाएं।

अधिक जानें

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के बारे में

  • नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) आपको हर महीने आपके एसबीआई कार्ड की बकाया राशि के भुगतान के लिए चेक जारी करने के झंझट से बचाता है। आपको हर महीने सीधे अपने बैंक अकाउंट से राशि डेबिट करने के लिए एसबीआई कार्ड को अनुमति देनी होगी और आपका कार्ड अकाउंट भुगतान की देय तिथि पर क्रेडिट हो जाएगा।

एनएसीएच के फायदे

  • हर बार समय पर भुगतान
  • देय तिथि याद रखने की झंझट से मुक्ति
  • चेक जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं
  • त्वरित और परेशानी-रहित रजिस्ट्रेशन

डिजिटल माध्यम से एनएसीएच सेट-अप करने का तरीका

    • रजिस्ट्रेशन निर्देश
    • चरण 1 : ई-एनएसीएच नामांकन फ़ॉर्म के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
    • चरण 2 : लॉग इन करने के बाद 'मेरा डैशबोर्ड' पर जाएं और 'सर्विस' सेक्शन में 'एनएसीएच' टैब चुनें
    • चरण 3 : वह भुगतान राशि विकल्प के रूप में चुनें जिसे आप प्रति माह ऑटो डेबिट करवाना चाहते हैं
      1. कुल देय राशि (टीएडी)
      2. न्यूनतम देय राशि (एमएडी)
    • चरण 4 : 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें, आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाया जाएगा।
    • चरण 5 : पहले से दर्ज किये हुए डेटा को सत्यापित करें और अपनी बैंक डिटेल्स डालें।
    • चरण 6 : ई-मैंडेट फ़ॉर्म को पूरा करें और प्रमाणीकरण के लिए इन विकल्पों में से एक चुनें - नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड।
    • चरण 7 : आपको स्क्रीन पर रेफरेंस नंबर और मैंडेट रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। हालांकि आपके क्रेडिट कार्ड पर एनएसीएच एक्टिवेशन में 4 कार्य दिवस लगेंगे।

ऑफलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से एनएसीएच सेट-अप करने का तरीका

    • एनएसीएच को सेट-अप करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें
    • चरण 1 : एनएसीएच फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
    • चरण 2 : फ़ॉर्म प्रिंट करें और आवश्यक जानकारी भरें। सहायता के लिए एमआईटीसी डॉक्यूमेंट देखें
      1. अधूरे फ़ॉर्म को अमान्य माना जाएगा।
    • चरण 3 : फ़ॉर्म में दिए गए 2 भुगतान विकल्पों में से कोई एक चुनें:
      1. आपके एसबीआई कार्ड स्टेटमेंट के अनुसार कुल देय राशि (टीएडी)
      2. आपके एसबीआई कार्ड स्टेटमेंट के अनुसार न्यूनतम देय राशि (एमएडी)
      3. एनएसीएच मैंडेट के साथ 'फिक्स्ड अमाउंट' सुविधा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है
    • चरण 4 : फ़ॉर्म को पूरा करें और एक रद्द किये गए चेक (वैकल्पिक) के साथ हमें निम्नलिखित पते पर भेजें: एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड, पी.ओ. बैग नंबर 28, जीपीओ, नई दिल्ली - 110001

      फ़ॉर्म प्राप्त करने और इसे सत्यापित करने के बाद, आपका एनएसीएच अकाउंट तैयार हो जाएगा और आपकी भुगतान की देय तिथि पर आपकी चयनित राशि का भुगतान एसबीआई कार्ड को कर दिया जाएगा।
    • ध्यान दें : डिजिटल कॉपी केवल रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से भेजे जाने पर स्वीकृत होगी

ध्यान दें : कार्ड अपग्रेड के मामले में, ग्राहक के नए कार्ड पर ईसीएस/एनएसीएच सेवा जारी नहीं रहेगी। ग्राहक को एनएसीएच एक्टिवेशन के लिए नया मैंडेट फ़ॉर्म भेजना होगा।

ऑटो डेबिट

एसबीआई ऑटो डेबिट

अपने एसबीआई कार्ड की बकाया राशि सीधे अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट से डेबिट करवाएं।

अधिक जानें

एसबीआई ऑटो डेबिट के बारे में

  • एसबीआई कार्ड आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का समय पर भुगतान करने में आपकी सहायता करता है। अपनी भुगतान की देय तिथि पर सीधे अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट से राशि डेबिट करवाएं। कार्ड अकाउंट में राशि क्रेडिट होने पर आपकी क्रेडिट लिमिट बहाल हो जाएगी।

फायदे

  • सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की सुविधा का आनंद लें

एसबीआई ऑटो डेबिट के लिए नामांकन करने का तरीका

  • चरण 1 : 'फॉर्म्स सेंट्रल' से ऑटो डेबिट फ़ॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • चरण 2 : इस फ़ॉर्म का प्रिंट आउट लें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
    फ़ॉर्म में उपलब्ध दो भुगतान विकल्पों में से एक चुनें,
    1. कुल देय राशि या
    2. न्यूनतम देय राशि
  • चरण 3 : बैंक से फ़ॉर्म डिटेल्स सत्यापित करवाएं।
  • चरण 4 : भरे हुए फ़ॉर्म को निम्नलिखित पते पर भेजें:
    एसबीआई कार्ड, कॉरेसपोंडेंस डिपार्टमेंट,
    डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स, टॉवर सी,
    10-12 मंजिल, ब्लॉक 2, बिल्डिंग 3,
    डीएलएफ साइबर सिटी, गुड़गांव - 122002, हरियाणा, भारत
    भुगतान आपके एसबीआई कार्ड अकाउंट से देय तिथि पर डेबिट हो जाएगा।

    यदि आप एसबीआई ऑटो डेबिट सुविधा बंद करना चाहते हैं, तो ऑटो-डेबिट डी-एक्टिवेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भर कर उपरोक्त पते पर भेजें।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
डेबिट

डेबिट कार्ड

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपने अन्य बैंक के डेबिट कार्ड का उपयोग करें।

अधिक जानें

डेबिट कार्ड पेमेंट के बारे में जानकारी

  • एसबीआई कार्ड के साथ पाएं, भुगतान के सरल विकल्प अब डेबिट कार्ड के ज़रिये अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का सुरक्षित रूप से भुगतान करें। आप अपना भुगतान करने के लिए निम्नलिखित में से किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड चुन सकते हैं -
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक
  • आईडीएफसी बैंक
  • केरल ग्रामीण बैंक
  • प्रगति कृष्णा बैंक
  • शिवालिक बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • रुपे डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपने एसबीआई कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें
  • चरण 2 :कृपया भुगतान की जाने वाली राशि, अपनी ईमेल आईडी, और उस एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर दर्ज करें जिसके लिए आप भुगतान करना चाहते हैं।
  • चरण 3 : अपने भुगतान माध्यम के विकल्प के रूप में डेबिट कार्ड्स चुनें और वह बैंक अकाउंट चुनें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
    आपको अपने चुने हुए बैंक अकाउंट के पेमेंट इंटरफ़ेस पर सुरक्षित रूप से ले जाया जाएगा।
  • चरण 4 : अपना डेबिट कार्ड और कार्ड प्रमाणीकरण डिटेल्स, यानी यूज़र आईडी, पासवर्ड और पिन नंबर, दर्ज करें
  • चरण 5 : कृपया एसबीआई कार्ड को भुगतान की जाने वाली राशि सत्यापित करें। सत्यापन के बाद, आपके बैंक अकाउंट से पैसे ऑनलाइन डेबिट हो जाएंगे। हम ट्रांज़ेक्शन का स्वीकारोक्ति पत्र ईमेल और एसएमएस के ज़रिये आपको भेजेंगे।
  • भुगतान तुरंत आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्ज हो जायेगा
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) देखें

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के ऑफ़लाइन विकल्प

काउंटर पेमेंट

काउंटर पर भुगतान

भारत में किसी भी एसबीआई शाखा के काउंटर पर अपने एसबीआई कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करें।

अधिक जानें
ड्राप बॉक्स में चेक जमा करें

चेक - मैन्युअल ड्राप बॉक्स

क्या आप पारंपरिक तरीके से भुगतान करना चाहते हैं? देश भर में उपलब्ध हमारे किसी भी ड्रॉप बॉक्स में अपना पेमेंट चेक डालें।

अधिक जानें
एसबीआई-एटीएम

एसबीआई एटीएम

भारत में किसी भी एसबीआई एटीएम पर, एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग कर अपने बिल का भुगतान करें।

अधिक जानें

ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) के बारे में

  • पूरे भारत में किसी भी एसबीआई शाखा के काउंटर पर भुगतान करें और तुरंत रसीद प्राप्त करें।

ओवर-द-काउंटर सुविधा का उपयोग करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी नज़दीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में जाएं।
  • चरण 2 : सूचना डेस्क पर उपलब्ध पे-इन स्लिप में आवश्यक जानकारी भरें और कैश के साथ बैंक टेलर को जमा करें।
  • चरण 3 : टेलर से भुगतान की स्वीकारोक्ति रसीद लें।
  • प्रस्तावित: - भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 2 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

चेक - मैनुअल ड्रॉप बॉक्स के बारे में

  • चेक के माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें। आप अपना चेक पूरे भारत में 500 से ज़्यादा ड्रॉप बॉक्स में से किसी भी ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं। अपने नज़दीकी चेक ड्रॉप बॉक्स की लोकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

चेक - मैनुअल ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भुगतान करने का तरीका

  • Step 1 : कृपया अपने चेक पर सही एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर भरें।
  • Step 2 : चेक के पीछे अपना नाम और फोन नंबर लिखना न भूलें।
  • Step 3 : प्राप्तकर्ता का नाम 'एसबीआई कार्ड नंबर XXXX XXXX XXXX XXXX' के रूप में लिखें (आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के 16 अंक)
  • Step 4 : कृपया जांच लें कि चेक पर भुगतान राशि, तिथि और हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से लिखे हैं।
  • भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 4 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा और चेक क्लियर होने के बाद क्रेडिट लिमिट बहाल कर दी जाएगी।

    ड्रॉप बॉक्स क्लियरेंस समय :

    सोमवार से शुक्रवार : दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और शनिवार: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश

  • कृपया कैश या क्रेडिट कार्ड को ड्रॉप बॉक्स में न डालें।
  • अपने चेक पर जानकारी को स्पष्ट रूप से लिखें; चेक पर ओवरराइट न करें।
  • कृपया आउटस्टेशन चेक ड्रॉप बॉक्स में न डालें।
  • कृपया अपने चेक भुगतान के समय पर प्रोसेसिंग के लिए सीटीएस 2010 मानकों का पालन करते हुए अकाउंट पेयी चेक जमा करें।
  • 1 जनवरी 2020 से, चेक द्वारा किए गए आपके बकाया राशि के भुगतान पर ₹100+कर लिया जाएगा। यह फीस वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू नहीं है। ऑनलाइन भुगतान करने के लिए https://sbicard.com पर जाएं या एसबीआई कार्ड ऐप का प्रयोग करें। .

  • मैनुअल ड्रॉप बॉक्स की सूची के लिए यहां क्लिक करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

एसबीआई एटीएम से भुगतान के बारे में

  • अपने एसबीआई डेबिट कार्ड के ज़रिये किसी भी एसबीआई एटीएम पर भुगतान करें। यह सेवा पूरे भारत में सभी एसबीआई एटीएम पर उपलब्ध है।

फायदे

  • एसबीआई एटीएमज़ हर जगह उपलब्ध हैं। यह सेफ और सुरक्षित हैं और आप तुरंत भुगतान रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई एटीएम से करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : नज़दीकी एसबीआई एटीएम कियोस्क पर जाएं।
  • चरण 2 : अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालें और 'बिल पे' विकल्प पर जाने के लिए सर्विसेज़ टैब दबाएं।
  • चरण 3 : अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर और भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें।

    भुगतान करने के तुरंत बाद एक भुगतान स्वीकारोक्ति रसीद जारी की जाएगी।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 2 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के ऑफ़लाइन विकल्प

काउंटर पेमेंट

काउंटर पर भुगतान

भारत में किसी भी एसबीआई शाखा के काउंटर पर अपने एसबीआई कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करें।

अधिक जानें

ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) के बारे में

  • पूरे भारत में किसी भी एसबीआई शाखा के काउंटर पर भुगतान करें और तुरंत रसीद प्राप्त करें।

ओवर-द-काउंटर सुविधा का उपयोग करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : अपनी नज़दीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में जाएं।
  • चरण 2 : सूचना डेस्क पर उपलब्ध पे-इन स्लिप में आवश्यक जानकारी भरें और कैश के साथ बैंक टेलर को जमा करें।
  • चरण 3 : टेलर से भुगतान की स्वीकारोक्ति रसीद लें।
  • प्रस्तावित: - भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 2 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
ड्राप बॉक्स में चेक जमा करें

चेक - मैन्युअल ड्राप बॉक्स

क्या आप पारंपरिक तरीके से भुगतान करना चाहते हैं? देश भर में उपलब्ध हमारे किसी भी ड्रॉप बॉक्स में अपना पेमेंट चेक डालें।

अधिक जानें

चेक - मैनुअल ड्रॉप बॉक्स के बारे में

  • चेक के माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें। आप अपना चेक पूरे भारत में 500 से ज़्यादा ड्रॉप बॉक्स में से किसी भी ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं। अपने नज़दीकी चेक ड्रॉप बॉक्स की लोकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

चेक - मैनुअल ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भुगतान करने का तरीका

  • Step 1 : कृपया अपने चेक पर सही एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर भरें।
  • Step 2 : चेक के पीछे अपना नाम और फोन नंबर लिखना न भूलें।
  • Step 3 : प्राप्तकर्ता का नाम 'एसबीआई कार्ड नंबर XXXX XXXX XXXX XXXX' के रूप में लिखें (आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के 16 अंक)
  • Step 4 : कृपया जांच लें कि चेक पर भुगतान राशि, तिथि और हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से लिखे हैं।
  • भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 4 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा और चेक क्लियर होने के बाद क्रेडिट लिमिट बहाल कर दी जाएगी।

    ड्रॉप बॉक्स क्लियरेंस समय :

    सोमवार से शुक्रवार : दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और शनिवार: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश

  • कृपया कैश या क्रेडिट कार्ड को ड्रॉप बॉक्स में न डालें।
  • अपने चेक पर जानकारी को स्पष्ट रूप से लिखें; चेक पर ओवरराइट न करें।
  • कृपया आउटस्टेशन चेक ड्रॉप बॉक्स में न डालें।
  • कृपया अपने चेक भुगतान के समय पर प्रोसेसिंग के लिए सीटीएस 2010 मानकों का पालन करते हुए अकाउंट पेयी चेक जमा करें।
  • 1 जनवरी 2020 से, चेक द्वारा किए गए आपके बकाया राशि के भुगतान पर ₹100+कर लिया जाएगा। यह फीस वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू नहीं है। ऑनलाइन भुगतान करने के लिए https://sbicard.com पर जाएं या एसबीआई कार्ड ऐप का प्रयोग करें। .

  • मैनुअल ड्रॉप बॉक्स की सूची के लिए यहां क्लिक करें
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
एसबीआई-एटीएम

एसबीआई एटीएम

भारत में किसी भी एसबीआई एटीएम पर, एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग कर अपने बिल का भुगतान करें।

अधिक जानें

एसबीआई एटीएम से भुगतान के बारे में

  • अपने एसबीआई डेबिट कार्ड के ज़रिये किसी भी एसबीआई एटीएम पर भुगतान करें। यह सेवा पूरे भारत में सभी एसबीआई एटीएम पर उपलब्ध है।

फायदे

  • एसबीआई एटीएमज़ हर जगह उपलब्ध हैं। यह सेफ और सुरक्षित हैं और आप तुरंत भुगतान रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई एटीएम से करके भुगतान करने का तरीका

  • चरण 1 : नज़दीकी एसबीआई एटीएम कियोस्क पर जाएं।
  • चरण 2 : अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालें और 'बिल पे' विकल्प पर जाने के लिए सर्विसेज़ टैब दबाएं।
  • चरण 3 : अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर और भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें।

    भुगतान करने के तुरंत बाद एक भुगतान स्वीकारोक्ति रसीद जारी की जाएगी।

    भुगतान आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 2 कार्य दिवसों के भीतर दर्ज हो जायेगा

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें